Translate

Showing posts with label Ye khwaab. Show all posts
Showing posts with label Ye khwaab. Show all posts

Saturday, August 25, 2012

ये ख्वाब

गुम हो चुकी हूँ जो 
कि ख्वाब में पड़ी हूँ मैं
मुझे इस नींद से ना जगाओ 
कि अब संभलना मुश्किल है |

ये गहरी है तनहाई
इसका एक ही हमसफ़र है 
ये ख्वाब मुझ से हैं 
या मैं इन ख्वाबों से हूँ |

जाओ भी, ना सताओ 
बेरहमी से मुझे ना जगाओ 
इन ख्वाबों पे रौशनी डालो ना 
ये जलते चिराग बुझने लगें |

मुझे यूँ ही खो जाने दो 
इस आग में जल जाने दो 
कि इनका वजूद मुझसे है 
या मेरा वजूद इन से | 

26/08/2012